NSUI ने फुका प्रधानमंत्री का पुतला

11
IMG 20230726 WA0004
IMG 20230726 WA0004

रायगढ़। रायगढ़ पूर्वांचल स्थित ग्राम महापल्ली में एनएसयूआई के ज़िला उपाध्यक्ष टिकम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में मणिपुर में महिलाओं पर हो रहें शोषण के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

श्री सिंह ने कहा की मणिपुर लगभग दो महीनों से जल रहा है और मोदी जी विदेश घूम रहे हैं,कैसे वहाँ महिलाओं की नग्न रेली निकली जा रहीं है जो उन पर शोषण हो रहा हैं क्या मोदी जी को वो सब नज़र नहीं आ रहा है? विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई ज़िला सचिव गौरव साव,सत्यम पण्डा,तुषार भोई,नैमिस गुप्ता,मनीष गुप्ता,सोनू,चैतन्य बेहेरा,प्रशांत चौहान सुंदरम् चौहानउपस्तिथ रहे।

Prince Fitness Raipur
होली खेलने के दौरान लगा धक्का, युवक पर किया जानलेवा हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार