“वनडे विश्वकप फाइनल: भारत ने 240 रनों का लक्ष्य तय किया, ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों से हराने के लिए”

61
"वनडे विश्वकप फाइनल: भारत ने 240 रनों का लक्ष्य तय किया, ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों से हराने के लिए"

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में खेले जा रहे वनडे विश्वकप के फ़ाइनल मुकाबले में मेजबान भारत और 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने है. आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 240 रन बनाए है. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा.

भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 और विराट कोहली ने 54 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 47 और सूर्यकुमार यादव ने 18 रन बनाए. कुलदीप यादव ने 10 रनों का योगदान दिया. इन पांच खिलाड़ियों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. रवींद्र जडेजा नौ, मोहम्मद शमी छह, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल चार-चार रन बनाकर आउट हुए. जसप्रीत बुमराह एक रन ही बना पाए. मोहम्मद सिराज नौ रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को दो-दो सफलता मिली.

 

#worldcup #football #soccer #fifa #cricket #t #ipl #futbol #fifaworldcup #viratkohli #qatar #messi #championsleague #icc #sports #india #ronaldo #love #rohitsharma #france #msdhoni #sport #futebol #premierleague #neymar #england #teamindia #indiancricketteam #bhfyp #cricketfans
IND VS NEW ZEALAND : विजयी रथ जारी, भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया