अहिवारा के ओमान सिंह ने नेशनल पावरलिफ्टिंग में जीता स्वर्ण, अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुए चयनित


गोवर्धन प्रसाद ताम्रकार: दुर्ग/अहिवारा। दुर्ग जिले के नंदिनी अहिवारा निवासी पावरलिफ्टर ओमान सिंह ठाकुर ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी ताकत का लोहा मनवाते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। बिलासपुर में आयोजित राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में इस शानदार प्रदर्शन के बल पर उनका चयन गुवाहाटी में होने वाली आगामी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए भी कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें – स्वास्थ्य केंद्र में हुए सुधार से मिली राहत, अध्यक्ष विद्यानंद कुशवाहा के कार्य की जनता कर रही सराहना
नेशनल पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा 31 जुलाई से 3 अगस्त तक बिलासपुर में एक राष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। यह प्रतियोगिता इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण थी क्योंकि इसी के माध्यम से 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक गुवाहाटी में होने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाना था।

इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के 18 राज्यों से आए लगभग 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कड़े मुकाबले के बीच ओमान सिंह ठाकुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया।
उनकी इस ऐतिहासिक सफलता पर नेशनल पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव श्री उदल वाल्मीकि ने उन्हें बधाई दी और गुवाहाटी में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। ओमान की इस उपलब्धि से उनके गृह क्षेत्र नंदिनी अहिवारा सहित पूरे खेल जगत में खुशी की लहर है।

