छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री सैय्यद रज़ा ने दी बधाई, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री सैय्यद रज़ा ने प्रदेश के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर को प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण बताया, क्योंकि छत्तीसगढ़ इस वर्ष अपनी रजत जयंती मना रहा है।

श्री रज़ा ने इस बात पर विशेष हर्ष व्यक्त किया कि इस भव्य महोत्सव का शुभारंभ 1 नवंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।

सैय्यद रज़ा ने कहा, “यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि हमारा छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना के 25 गौरवशाली वर्ष पूरे कर रहा है। इन वर्षों में प्रदेश ने विकास के कई सोपान तय किए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का इस रजत जयंती महोत्सव का शुभारंभ करने के लिए आगमन, छत्तीसगढ़ के प्रति उनके स्नेह और विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उनके मार्गदर्शन में प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।”

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य 1 नवंबर को अपनी स्थापना की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है, जिसे ‘रजत जयंती महोत्सव’ के रूप में भव्यता के साथ मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इसका शुभारंभ किए जाने से यह आयोजन और भी महत्वपूर्ण हो गया है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles