बस्तर में नक्सल समर्पण की ऐतिहासिक गूंज पर कवर्धावासियों ने गृहमंत्री विजय शर्मा का किया भव्य स्वागत और अभिनंदन

रायपुर। भारत वर्ष के इतिहास में बस्तर का नक्सल उन्मूलन अभियान एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में जुड़ गया है, जहां सर्वाधिक 210 सशस्त्र नक्सलियों ने एक साथ हथियार त्यागकर शांति की राह चुनी है। बस्तर में प्राप्त हुई इस ऐतिहासिक उपलब्धि पश्चात में प्रदेश के गृहमंत्री श्री विजय शर्मा के कवर्धा आगमन पर नगरवासियों द्वारा उनका भव्य अभिनंदन किया गया। सिग्नल चौक पर आयोजित इस स्वागत समारोह में जनसैलाब उमड़ पड़ा। उपमुख्यमंत्री एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा शहीदों को याद करते हुए उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया। जिसके पश्चात विभिन्न संगठनों के द्वारा गृहमंत्री श्री शर्मा का गजमाला एवं शॉल पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, श्री मनीराम साहू, श्री विजय पटेल, श्री नितेश अग्रवाल, श्री रामबिलास चंद्रवंशी, सतविंदर पहुजा, श्री नवीन ठाकुर, श्री शानू साहू, श्री विकास पांडेय सहित नगर के अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने इस अद्वितीय सम्मान के लिए कवर्धा वासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नक्सलवाद के विरुद्ध यह बड़ी जीत केवल सरकार की नहीं, बल्कि शांति और विकास की राह चुनने वाले समूचे समाज की जीत है। उन्होंने छत्तीसगढ़ से नक्सल उन्मूलन के दृढ़ संकल्प को दोहराते हुए कहा कि प्रदेश में स्थायी शांति स्थापना एवं प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा हेतु सरकार प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों में इस ऐतिहासिक उपलब्धि के प्रति अत्यंत उत्साह एवं गर्व की भावना देखने को मिली। कवर्धा के इतिहास में यह दिन अविस्मरणीय बन गया, जब विकास और विश्वास की इस नए अध्याय के साक्षी समूचे शहर ने भारत माता का जयघोष करते हुए गृहमंत्री श्री विजय शर्मा का स्वागत अभिनंदन किया।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles