बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने सत्ता पक्ष को कई मुद्दों पर घेरा, उमेश पटेल ने धान खरीदी का मामला उठाया

249

रायपुर | छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. आज विपक्ष ने सत्ता पक्ष को कई मुद्दों पर घेरा है. ऐसे में धान मुद्दे को लेकर विधानसभा में बवाल बचा हुआ है. कांग्रेस के उमेश पटेल ने प्रदेश के किसानों से धान खरीदी का मामला उठा और खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल को घेरा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उमेश पटेल ने पूछा कि इस बार धान की खरीदी कम क्यों हुई ? इसके जवाब में मंत्री दयाल दास बघेल और संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने अब तक एक करोड़ 40 लाख मैट्रिक टन खरीद चुकी है. पिछ्ले साल से अधिक धान की खरीदी हुई है.

वही सदन में एक और हंगामा बढ़ रहा था तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित विपक्षी सदस्य धान खरीदी की मियाद बढ़ाने की मांग करने पर अड़े रहे. आगे सवालों के जवाब देते हुए खाद्य मंत्री ने कहा कि धान खरीदी की तारीख बढ़ाने के लिए कोई शिकायत और मांग नहीं आई है. धान खरीदी की मियाद नहीं बढ़ाई जाएगी.

विपक्ष के सदस्य धान खरीदी का समय बढ़ाए जाने की मांग पर अड़े हैय अब भी हंगामा जारी है. संसद में शोर शराबा शुरू.विपक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए सदन से बहिर्गमन किया.

CG VIDHAN SABHA - नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने गायों की तस्करी मामले में बीजेपी पर साधा निशाना कहा - गृह मंत्री व अन्य मंत्री द्वारा बयान ना देना दुर्भाग्य जनक है