Oppo K13 टर्बो: 7000mAh की विशाल बैटरी और 80W चार्जिंग के साथ 21 जुलाई को होगा लॉन्च, जानें सभी फीचर्स


नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो अपने नए ‘पावरहाउस’ फोन, Oppo K13 टर्बो, को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फोन विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो दमदार परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ चाहते हैं। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि K13 टर्बो सीरीज 21 जुलाई को चीन में लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज में दो मॉडल- Oppo K13 टर्बो और Oppo K13 टर्बो प्रो शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें –व्हाट्सएप के ये 5 शानदार फीचर्स आपको बना देंगे ‘प्रो’ यूजर, क्या आप जानते हैं इनके बारे में?
गीकबेंच पर दिखे दमदार स्पेसिफिकेशन्स
लॉन्च से पहले, स्टैंडर्ड Oppo K13 टर्बो को गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर देखा गया है, जिससे इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। लिस्टिंग के अनुसार, यह फोन डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसमें 12GB रैम होगी। यह एंड्रॉयड 15 पर चलेगा। फोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1126 और मल्टी-कोर टेस्ट में 4999 का प्रभावशाली स्कोर हासिल किया है। वहीं, इसके प्रो मॉडल में स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिप होने की खबरें हैं।

बैटरी और चार्जिंग में होगा चैंपियन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Oppo K13 टर्बो की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी होगी। फोन में 7000mAh की विशाल बैटरी दी जाएगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह कॉम्बिनेशन यूजर्स को बिना किसी रुकावट के लंबे समय तक फोन इस्तेमाल करने की आजादी देगा।
शानदार डिस्प्ले और कैमरा
ओप्पो K13 टर्बो सीरीज में 6.8 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 144Hz के सुपर-स्मूथ रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन
ओप्पो ने पुष्टि की है कि K13 टर्बो 12GB+256GB, 12GB+512GB, और 16GB+256GB कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। यह फोन ब्लैक, पर्पल और व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा। वहीं, K13 टर्बो प्रो एक अतिरिक्त 16GB+512GB वेरिएंट के साथ ब्लैक, पर्पल और सिल्वर कलर में मिलेगा। परफॉर्मेंस पर केंद्रित होने के कारण, इन फोनों में गेमिंग के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक्टिव कूलिंग फैन और RGB लाइटिंग जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।