मुख एवं दंत रोग मुक्त विद्यालय बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बलौदाबाजार। चंदन जायसवाल – संवाददाता : सिटी डेंटल केयर बलौदाबाजार एवं पलारी डायरेक्टर डॉ. आनंद वर्मा (बीडीएस, एमपीएच) के निर्देशानुसार डॉ. नवाज शरीफ और सहायक मनीष दहरिया ने , वैदिक शिशु विद्या मंदिर, लुटवा एवं आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला को मुख एवं दंत रोग मुक्त विद्यालय बनाने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

मुख स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में अनुचित ब्रशिंग तकनीक से होने वाले दंत क्षय और तंबाकू तथा उच्च फ्लोराइड युक्त पानी के सेवन से दांतों के रंग में बदलाव पर ध्यान केंद्रित किया गया।डॉ. नवाज शरीफ और सहायक मनीष ने वैदिक शिशु विद्या मंदिर, लुटवा कक्षा केजी से सातवीं तक कुल 56 और आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला में कक्षा केजी से सातवीं में कुल 35 स्कूली छात्रों की मुफ्त दंत जांच की। सभी छात्रों को मौखिक स्वच्छता और उचित ब्रशिंग तकनीक के बारे में शिक्षित किया गया। और उन्हें साल में एक बार नजदीकी दंत चिकित्सक के पास जाने को कहा गया।

उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य पुनेश्वर साहू ( वैदिक शिशु विद्या मंदिर, लुटवा ), एस.एम. पाध्या(आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला) ,उष्मा पथारे ,आरती साहू ,कलावत सहायक स्टाफ भी शामिल थे।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles