मुंबई। OTT फिल्मे मनोरंजन की दुनिया में बहुत अहम हो गई है। हर हफ्ते नया कंटेंट और हर नए कंटेंट में बृहद वैरायटी. ऐसे में दर्शकों की रुचि भी ओटीटी की ओर बढ़ गई हैं। अब ओटीटी पर 1 से बढ़कर 1 फिल्में और सीरीज में आई कहानियां लोगों के दिलों में घर कर जाती हैं.
दीवाली की छुट्टियां शुरू हो रही हैं। अगर आप भी दीवाली की इन छुट्टियों को खास बनाने चाहते हैं तो 6 नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक रिलीज होने वाली इन 5 फिल्मों की कहानी आपका दिल और दिमाग हिलाने के लिए काफी हैं. आइये जानते हैं पूरी लिस्ट.
रेनबॉ रिश्ता : 7 नवंबर को रिलीज होने वाली सीरीज रेनबॉ रिश्ता अमेजन प्राइम की एक बेहतरीन कहानी है. एलजीबीटीक्यू का नाम तो आपने सुना ही होगा. ये कहानी इस नाम के क्यू लोगों से जुड़ी है. कहानी लिंग के उस वर्ग की जिन्होंने सदियों से इसका शाप झेला है. आज भी भारतीय समाज इन्हें सहजता से स्वीकार करने में हिचकिचाता है. 7 नवंबर को अमेजन प्राइम पर ये सीरीज रिलीज होने वाली है.
एस्केपिंग ट्विन फ्लेम्स (Escaping Twin Flames): नेटफ्लिक्स पर 8 नवंबर को रिलीज हो रही ये फिल्म दुनियाभर में चल रही स्प्रिचुअल प्रेक्टिसिस पर गहरा प्रकाश डालता है. इस सीरीज में स्प्रिचुअल प्रेक्टिसिस से रोगों का इलाज करने वाले परिदृश्य पर भी नजर डाला जाता है. इस फिल्म को 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
रॉबी विलियम्स (Robbie Williams): 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही एस्केपिंग ट्वीन फ्लेम्स अमेरिकन लिरिसिस्ट और गायक रॉबी विलियम्स की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में 30 साल की यात्रा को विजुअल्स के जरिए स्क्रीन पर पेश किया जाएगा. इस फिल्म को भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
रोड टू मिलियन (Road To Million): 10 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली फिल्म एक तरह की गेम शो है. इस फिल्म में लोगों को जेम्स बॉन्ड स्टाइल में एक एडवेंचर पर ले जाया जाता है. इस शो के विजेता को 1 मिलियन डॉलर का इनाम दिया जाता है. इस गेम शो में भी दमदार एडवेंचर और थ्रिल देखने को मिल सकता है.
लेबल (label): 10 नवंबर 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली लेबल एक तमिल फिल्म है. इस फिल्म की कहानी भी काफी दिलचस्प है. भारतीय संविधान के आर्टिकल 20 पर बनी इस फिल्म को लेकर काफी बज भी बना हुआ है. फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.