पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, खेत मालिक गिरफ्तार
फसल बचाने के लिए खेत में लगाया था असुरक्षित करंट, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को किया गिरफ्तार।


कबीरधाम। कबीरधाम जिले के रणवीरपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोहड़िया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ खेत में फैले करंट की चपेट में आने से एक पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरतने और गैर-इरादतन हत्या के आरोप में खेत मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें –CG में हैवानियत की हदें पार: बेटे ने टांगी से माँ के किए टुकड़े, फिर बैठकर गाता रहा गाना
घटना 24 अगस्त की रात की है। ग्राम कोहड़िया निवासी जहरू निषाद (60 वर्ष) और उनके बेटे श्रवण निषाद (24 वर्ष) की टमाटर के खेत में करंट लगने से मृत्यु हो गई। मामले की सूचना प्रार्थी राजू निषाद द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद रणवीरपुर चौकी में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण बिजली का झटका लगना पाया गया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि यह एक हादसा नहीं, बल्कि लापरवाही का नतीजा है।
फसल बचाने के लिए बिछाया था मौत का जाल
जांच के दौरान यह बात सामने आई कि ग्राम कोहड़िया के ही निवासी विशाल पटेल (50 वर्ष) ने जंगली जानवरों और चोरों से अपनी टमाटर की फसल को बचाने के लिए खेत के चारों ओर जीआई तार बिछाकर उसमें असुरक्षित तरीके से बिजली का करंट प्रवाहित कर रखा था। आरोपी यह जानता था कि इस करंट से किसी भी इंसान की जान जा सकती है, इसके बावजूद उसने यह जानलेवा कदम उठाया। इसी करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की जान चली गई।
आरोपी गिरफ्तार, जुर्म कबूला
सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी विशाल पटेल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 के तहत अपराध दर्ज किया और 26 अगस्त को उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त जीआई तार और खेत के बिजली कनेक्शन से संबंधित दस्तावेज, जिसमें जुलाई 2025 का बिल भी शामिल है, जब्त कर लिए हैं।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया और घटना से जुड़े सभी भौतिक साक्ष्य भी जुटा लिए हैं। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और मामले की आगे की विवेचना जारी है।

