CG News : CAF कैंप में प्लाटून कमांडर ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, जांच जारी

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहाँ के बयानार सीएएफ (Chhattisgarh Armed Force) कैंप में तैनात एक प्लाटून कमांडर ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद कैंप में हड़कंप मच गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, घटना रविवार, 3 अगस्त की देर रात लगभग 10 बजे की है। बयानार सीएएफ कैंप में पदस्थ प्लाटून कमांडर दिनेश सिंह चंदेल ने अपने कमरे में अपनी सर्विस राइफल से खुद की कनपटी में गोली मार ली। गोली की तेज आवाज सुनते ही कैंप में मौजूद अन्य जवान सतर्क हो गए और तुरंत उनके कमरे की ओर भागे।

जब तक साथी जवान कमरे के अंदर पहुंचे, प्लाटून कमांडर चंदेल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कैंप के वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को दी।

जांच में जुटी पुलिस, कारण अज्ञात

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है या नहीं, इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस कैंप में मौजूद अन्य जवानों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।

फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोंडागांव जिला अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही आत्महत्या के असली कारणों पर से पर्दा उठ सकेगा।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles