ध्यान दें : रायपुर-दुर्ग यह मार्ग रहेगा प्रतिबंधित, असुविधा से बचने के लिए इन मार्गों का प्रयोग करें

391

दुर्ग। दिनांक 20 नवंबर की रात्रि से चन्द्रामौर्या ओवर ब्रिज के नीचे रायपुर से दुर्ग से होटल अमित इंटरनेशनल से चन्द्रामौर्या चौक तक सर्विस रोड में डामरीकरण एवं चौडीकरण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा, इस दौरान इस मार्ग पर भारी वाहन एवं बसो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ,निर्माण एजेन्सी के द्वारा इस कार्य को पूर्ण करने में 01 सप्ताह का समय लगना बताया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर से दुर्ग जाने वाले वाहन चालक ओवर ब्रिज का प्रयोग करे एवं सेक्टर की ओर जाने के लिये पावर हाउस अण्डर ब्रिज मार्ग का प्रयोग करे इसी प्रकार सेक्टर की ओर से हाईवे में आने के लिए पावर हाउस अण्डर ब्रिज एवं चन्द्रामौर्या अण्डर ब्रिज मार्ग का प्रयोग करें दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालक को होटल अमित के सामने मार्ग का प्रयोग कर चन्द्रामौर्या टाकिज के सामने की ओर डायवर्ट किया जावेगा।

निर्माण कार्य के दौरान उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा निर्माण कंपनी को सेफ्टी उपकरणों का प्रयोग करने वाहन डायवर्ट करने के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात करने रात्रि के समय उचित प्रकाश व्यवस्था रखने हेतु निर्देश दिये गये साथ ही आम नागरिको से अपील है कि सावधानीपूर्वक वाहन चालन करें।

कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय इस बार 06 नवम्बर को अपना जन्मदिवस रायपुर में नहीं मना पायेंगे