पुलिस ने कबाड़ दुकान में की छापेमारी कार्रवाई, 32 लाख के अधिक का अवैध कबाड़ जप्त

161
पुलिस ने कबाड़ दुकान में की छापेमारी कार्रवाई, 32 लाख के अधिक का अवैध कबाड़ जप्त महासमुंद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कबाड़ की दुकान में छापेमारी कर्रवाई करते हुए दुकान से 32 लाख से अधिक का अवैध कबाड़ जप्त किया है. दुकान के संचालक को गाड़ियों के पार्ट्स की कटाई करते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की धनानी कबाड़ी दुकान रायपुर रोड बसना का संचालक भारी मात्रा में अवैध रूप से कबाड़ी सामान रखा है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी. यहां कबाड़ी दुकान संचालक मो. फयाज धनानी उम्र 37 साल को रंगे हाथों वाहनों के पार्ट्स को काटते पाया. वहीं मौके पर भारी मात्रा में लोहे का कबाड़ भरा मिला है. जिसका वजन 12560 किलो है। इसमें 4 ट्रैक्टर, एक हारवेस्टर, हारवेस्टर का कटर कुल किमती 32 लाख 53 हजार 200 है. जिसके बाद पुलिस ने कबाड़ी दुकान के संचालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस ने कबाड़ दुकान में की छापेमारी कार्रवाई, 32 लाख के अधिक का अवैध कबाड़ जप्त महासमुंद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कबाड़ की दुकान में छापेमारी कर्रवाई करते हुए दुकान से 32 लाख से अधिक का अवैध कबाड़ जप्त किया है. दुकान के संचालक को गाड़ियों के पार्ट्स की कटाई करते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की धनानी कबाड़ी दुकान रायपुर रोड बसना का संचालक भारी मात्रा में अवैध रूप से कबाड़ी सामान रखा है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी. यहां कबाड़ी दुकान संचालक मो. फयाज धनानी उम्र 37 साल को रंगे हाथों वाहनों के पार्ट्स को काटते पाया. वहीं मौके पर भारी मात्रा में लोहे का कबाड़ भरा मिला है. जिसका वजन 12560 किलो है। इसमें 4 ट्रैक्टर, एक हारवेस्टर, हारवेस्टर का कटर कुल किमती 32 लाख 53 हजार 200 है. जिसके बाद पुलिस ने कबाड़ी दुकान के संचालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

महासमुंद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कबाड़ की दुकान में छापेमारी कर्रवाई करते हुए दुकान से 32 लाख से अधिक का अवैध कबाड़ जप्त किया है. दुकान के संचालक को गाड़ियों के पार्ट्स की कटाई करते हुए गिरफ्तार किया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की धनानी कबाड़ी दुकान रायपुर रोड बसना का संचालक भारी मात्रा में अवैध रूप से कबाड़ी सामान रखा है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी. यहां कबाड़ी दुकान संचालक मो. फयाज धनानी उम्र 37 साल को रंगे हाथों वाहनों के पार्ट्स को काटते पाया.

वहीं मौके पर भारी मात्रा में लोहे का कबाड़ भरा मिला है. जिसका वजन 12560 किलो है। इसमें 4 ट्रैक्टर, एक हारवेस्टर, हारवेस्टर का कटर कुल किमती 32 लाख 53 हजार 200 है. जिसके बाद पुलिस ने कबाड़ी दुकान के संचालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

IMG 20240420 WA0009
भाजपा नेताओं में झूठ बोलने की होड़ लगी - कांग्रेस