1 अक्टूबर से पॉवर कंपनी के कर्मचारी काली पट्टी लगाकर करेंगे काम


रायपुर। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष परमेश्वर कन्नौजे एवं सचिव नीलांबर सिन्हा ने बताया की बिजली कर्मचारी महासंघ का जारी तृतीय चरण के आंदोलन के तहत पॉवर कंपनी में कार्यरत समस्त नियमित , संविदा , बायहस्रोत कर्मचारी विभिन्न लंबित मांगों एवं पॉवर कंपनी के वादाखिलाफ़ी विरोध में 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे, बिजली कर्मचारी महासंघ पिछली दो वर्षों से आंदोलन कर रहा है।

जिसमे ओल्ड पेंशन स्कीम, संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण, तीन प्रतिशत तकनीकी भत्ता सहित लगभग 22 सूत्रीय मांग पत्र कंपनी प्रबंधन को सौंपा चुका है किंतु बार बार प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया जाता रहा है लेकिन अभी तक कोई भी ठोस निर्णय नहीं हुआ है, ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की पुरवर्ती सरकार द्वारा 2004 के बाद नियुक्त अपने कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर चुकी है किंतु पॉवर कंपनी ने अभी तक अपने कर्मचारियों के लिए कोई निर्णय नहीं लिया है इसी प्रकार अनुबंधित 2500 संविदा लाइन कर्मचारी जिनका 10 वर्ष का अनुबंध लगभग पूर्ण होने को ऐसी स्थिति में भविष्य को देखते हुए और साथ ही उनके निकाले जाने की स्थिति में पॉवर कंपनी में भी वितरण कंपनी की स्थति लाइन कर्मचारियों की कमी से वितरण सेवा बदहाल हो सकता है जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा इसलिए ऐसा संविदा लाइन कर्मचारियों को भी तत्काल नियमित किया जाना बेहद आवश्यक है।

किंतु कंपनी प्रबंधन अभी तक इस मामले में कोई निर्णय नहीं ले सका है इन्ही सब मांगो को लेकर बिजली कर्मचारी महासंघ आंदोलनरत है अगर 9 अक्टूबर तक कंपनी प्रबंधन कोई ठोस निर्णय नहीं लेता है तो बिजली कर्मचारी महासंघ अनिश्चितकालीन आंदोलन करने बाध्य होगा ।










