LIVE UPDATE

छत्तीसगढ़ की स्वरकोकिला आरु साहू की प्रस्तुति ग्राम डेराडीह में

कसडोल। चंदन जायसवाल: छत्तीसगढ़ के स्वर कोकिला और साहू की प्रस्तुति आदर्श ग्राम पंचायत देराडीह में आयोजित दिनांक 26 9.2025 को रात्रि कालीन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, छत्तीसगढ़ के स्वर कोकिला और साहू की प्रस्तुति, दरिया पंडवानी डुमरा सोहर माता सेवा सीजी सॉन्ग जैसे पारंपरिक लोकगीतों से लेकर आधुनिक लोक धूनो तक अपनी प्रस्तुत करेगी,

आयोजन कर्ता चंद्रभान साहू ने बताया की संस्था का उद्देश्य क्षेत्र की कला और संस्कृति को संरक्षित करना और नई पीढ़ी तक पहुंचना है उन्होंने सभी संगीत प्रेमियों नगर वासियों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कविता प्राण लहरें, विधायक बिलाईगढ़ कार्यक्रम के अध्यक्षता विधायक संदीप साहू विशिष्ट अतिथि सुनीता विमल देवांगन प्राण लहरे प्रमिला अजय साहू मित्रभान साहू राजकुमार टंडन, कपिल देव नायक पंडित आचार्य चंद्र मौली शर्मा

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles