छत्तीसगढ़ की स्वरकोकिला आरु साहू की प्रस्तुति ग्राम डेराडीह में

कसडोल। चंदन जायसवाल: छत्तीसगढ़ के स्वर कोकिला और साहू की प्रस्तुति आदर्श ग्राम पंचायत देराडीह में आयोजित दिनांक 26 9.2025 को रात्रि कालीन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, छत्तीसगढ़ के स्वर कोकिला और साहू की प्रस्तुति, दरिया पंडवानी डुमरा सोहर माता सेवा सीजी सॉन्ग जैसे पारंपरिक लोकगीतों से लेकर आधुनिक लोक धूनो तक अपनी प्रस्तुत करेगी,
आयोजन कर्ता चंद्रभान साहू ने बताया की संस्था का उद्देश्य क्षेत्र की कला और संस्कृति को संरक्षित करना और नई पीढ़ी तक पहुंचना है उन्होंने सभी संगीत प्रेमियों नगर वासियों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कविता प्राण लहरें, विधायक बिलाईगढ़ कार्यक्रम के अध्यक्षता विधायक संदीप साहू विशिष्ट अतिथि सुनीता विमल देवांगन प्राण लहरे प्रमिला अजय साहू मित्रभान साहू राजकुमार टंडन, कपिल देव नायक पंडित आचार्य चंद्र मौली शर्मा









