प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम प्रसाद वर्मा ने किया जेल का औचक निरीक्षण, बंदियों से बात कर जानी समस्या


रायपुर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम प्रसाद वर्मा एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गिरीश मंडावी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रमेश कुमार चौहान द्वारा जेल का औचक निरीक्षण कर जेल में बंद विचाराधीन एवं सजायाफ्ता बंदियों से बात कर उनके समस्याओं का समाधान करने एवं ऐसे गंभीर रूप से बिमारियों से ग्रसित बंदी के बेहत्तर उपचार हेतु हस संभव प्रयास करने का निर्देश केन्द्रीय जेल रायपुर के जेल अधीक्षक को दिया गया साथ ही बंदियों के परिजनो से सम्पर्क हेतु लगाये गये दूरभाष (क्योसक मशीन) का भी जायजा लिया गया ।


बंदियों के लिए बनाये जाने वाले भोजन के गुणवक्ता देखने हेतु स्वयं रसोई घर उपस्थित होकर निरीक्षण किया गया। खाद्यय पदार्थ की गुणवक्ता एव बनाने का जायजा लेते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया।

महिला सेल में विशेष शिविर का आयोजन :- बंदी महिलाओं से मुलाकात कर उनकी समस्या पुछकर समाधान हेतु जेलर को निर्देशित किया गया। बंदी महिलाओं से समस्या में बताया कि, पेशी में कोर्ट ले जाने की समस्या है, जिस पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम प्रसाद वर्मा ने विडियों क्राफेसिंग से बंदी की पेशी कराने का निर्देश दिया गया साथ ही महिला बंदियों के छोटे बच्चे भी उपस्थित थे उन्हे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया एवं बच्चों को पुरूष्कृत किया गया ।