अहिवारा में फुटपाथ निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल



अहिवारा। गोवर्धन प्रसाद ताम्रकार: नगर पालिका अहिवारा के वार्ड क्रमांक 1 में चल रहे फुटपाथ निर्माण की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों ने गंभीर सवाल उठाए हैं।
लोगों के अनुसार, ठेकेदार द्वारा बनाया जा रहा फुटपाथ बेहद ऊँचा-नीचा और उबड़-खाबड़ है, जिस पर भविष्य में राहगीरों का चलना भी मुश्किल होगा। निवासियों का कहना है कि फुटपाथ निर्माण में नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
लोगों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से नगरपालिका में “गोलमाल का माहौल” बन गया है। उनका कहना है कि ठेकेदार अक्सर नगरपालिका कार्यालय में ही देखे जाते हैं, जबकि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर कोई निगरानी नहीं रखी जा रही है। लोगों के मुताबिक, यह जनता की गाढ़ी कमाई पर सीधा डाका है।
नागरिकों ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई नहीं की तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।










