राहुल भारद्वाज ने छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं आरंग विधायक गुरुखुश्वंत साहेब से सौजन्य मुलाक़ात की
गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती पर 18 दिसंबर को भव्य शोभायात्रा, राहुल भारद्वाज ने की तैयारियों पर चर्चा

रायपुर। सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री एवं भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता राहुल भारद्वाज ने छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं आरंग विधायक गुरुखुश्वंत साहेब से सौजन्य मुलाक़ात की। मुलाक़ात सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, जिसमें सामाजिक, सांस्कृतिक और संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
मुलाक़ात के दौरान राहुल भारद्वाज ने दिसंबर माह के प्रमुख पर्वों की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। दोनों नेताओं के बीच आगामी दिनों में होने वाले धार्मिक एवं सामुदायिक आयोजनों पर सकारात्मक विचार-विमर्श हुआ।
विशेष रूप से गुरु घासीदास बाबा जी के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाली भव्य शोभायात्रा, सामाजिक सद्भाव पर आधारित विशेष कार्यक्रम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और समाज के युवाओं की सक्रिय भागीदारी जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। दोनों नेताओं ने आयोजन को सफल, शांतिपूर्ण और भव्य बनाने हेतु तैयारी कार्यों पर गहन विचार-विमर्श किया।
राहुल भारद्वाज ने कहा, “गुरु पर्व केवल उत्सव का समय नहीं है, बल्कि गुरु की शिक्षाओं को जीवन में उतारने का संकल्प लेने का अवसर है। सत्य, अहिंसा, समानता और सदाचार—ये वे मूल तत्व हैं जिनके आधार पर गुरु घासीदास बाबा ने समाज को नई दिशा दी। आज की पीढ़ी को इन शिक्षाओं को अपनाकर समाज, प्रदेश और राष्ट्र के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। गुरु बाबा का उपदेश ‘मनखे-मनखे एक समान’ समाज में समरसता और भाईचारा स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त करता है। यदि हम भेदभाव, कुरीतियों और सामाजिक बुराइयों से मुक्त होकर सत्य व सदाचार पर आधारित जीवन जीएँ, तो समाज स्वतः सशक्त बनेगा। गुरु पर्व माह आत्मचिंतन व आत्मसुधार का समय है। युवाओं को चाहिए कि वे नशा, हिंसा और कुप्रथाओं से दूर रहकर सकारात्मकता और सद्भाव अपनाएँ। गुरु घासीदास बाबा के मार्ग पर चलना ही समाज व राज्य के विकास की दिशा में सबसे बड़ा कदम है।”
मंत्री गुरुखुश्वंत साहेब ने समाज की एकता और सांस्कृतिक धरोहर को सशक्त करने में युवाओं की भूमिका की सराहना करते हुए सभी कार्यक्रमों में आवश्यक सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करने का आश्वासन दिया।
समाज और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार 18 दिसंबर को होने वाले जन्मोत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति की संभावना है, जिसके लिए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में तैयारी शुरू कर दी गई है।
राहुल भारद्वाज ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे गुरु पर्व माह में गुरु घासीदास बाबा की शिक्षाओं को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर एक समतामूलक, सदाचारी और जागरूक समाज के निर्माण में योगदान दें।
18 दिसंबर को गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती बड़े धूमधाम और भव्य शोभायात्रा के साथ मनाई जाएगी।









