Raipur …….महिला की डिलीवरी में रायपुर आरपीएफ (RPF) की अहम भूमिका

137
raipur labor news 1 780x470 1
raipur labor news 1 780x470 1

रायपुर: राजधानी रायपुर में आरपीएफ (RPF) की महिला टीम ने नेक काम किया है. रेलवे स्टेशन पर प्रसव पीड़ा में तड़प रही महिला की डिलीवरी में अहम भूमिका निभाई है. आरपीएफ (RPF) की टीम रायपुर के प्लेटफार्म नंबर-1 पर गश्त कर रही थी. तभी वीआईपी वेटिंग हॉल के पास एक महिला प्रसव पीड़ा में तड़पती नजर आई. आरपीएफ की महिला टीम ने तत्काल एक्शन लिया. साड़ी और अन्य कपड़ों का घेरा बनाया और महिला का प्रसव प्रक्रिया शुरू कराई. इस बीच एंबुलेंस को भी कॉल कर दिया गया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर रेलवे स्टेशन के आरपीएफ (RPF) प्रभारी मनोरंजन मुखर्जी ने बताया कि महिला टीम ने संवेदनापूर्ण काम किया है. बीते गुरुवार की रात करीब 10 से साढ़े 10 बजे के बीच आरपीएफ (RPF) की एएसआई ऋतुजा भालेकर के नेतृत्व में महिला टीम गश्त कर रही थी. इसी बीच एक महिला को प्रसव पीड़ा में तड़पते उन्होंने देखा और उसकी मदद के लिए पहुंची

IMG 20240420 WA0009
कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की प्रशिक्षण बैठक ली