रायपुर ब्रेकिंग – प्रधान आरक्षक निलंबित, इस अशोभनीय कृत्य की वजह से एसएसपी ने की कार्यवाही

363
raipur breaking
raipur breaking

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे की हालत में प्रधान आरक्षक ने मंदिर के सामने अशोभनीय कृत्य किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। रायपुर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce
आदेश
आदेश

निलंबन आदेश में लिखा है कि थाना सरस्वती नगर में पदस्थ प्रआर. क. 1050 कुलभूषण सिंह विडियो फूटेज में वर्दी धारण किए हुए शराब सेवन कर नशे में होना प्रतीत हो रहा है व नशे की हालत में एक मंदिर के बाहर अशोभनीय कृत्य करते हुए विडियो फूटेज में दिखाई पड़ रहा है।

आरक्षक
आरक्षक

प्रआर.क. 1050 कुलभूषण सिंह का उक्त कृत्य पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने के फलस्वरूप प्रआर.क. 1050 कुलभूषण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र रायपुर संबद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।

Prince Fitness Raipur
राहुल गांधी देश व साहू-तेली समाज से माफी मांगें–डॉ. ममता साहू