LIVE UPDATE

Raipur Breaking : रायपुर में देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

रायपुर।  राजधानी रायपुर में अवैध हथियारों के साथ घूमने वाले बदमाशों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। खमतराई पुलिस ने रविवार को उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास खुलेआम देशी कट्टा लहराकर लोगों को डरा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को थाना क्षेत्र के अड्‌डेबाजो व बदमाशो की संघन चेकिंग करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के परिपालान में थाना खमतराई द्वारा लगातार अड्‌डेबाजो एवं लगातार चेकिंग कार्यवाही किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में दिनांक 24.11.2025 को थाना खमतराई को मुखबीर से सूचना मिली कि उरकुरा रेल्वे स्टेशन के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में बंदुक लेकर हवा में लहराकर आने जाने वालो को भयभीत कर रहा है। कि मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश देकर, आरोपी को पकड़‌कर पूछताछ करने पर अपना नाम शनि कुमार पिता दुर्गेश कुमार उम्र 18 वर्ष सा. शीतला तालाब के पास सरोरा थाना उरला रायपुर का होना बताये, आरोपी के कब्जे से 01 नग देशी कट्टा एवं 01 नग जिंदा कारतुस कब्जा पुलिस लेकर आरोपी के विरुद्ध थाना खमतराई में अपराध कमांक 1204/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी- शनि कुमार पिता दुर्गेश कुमार उम्र 18 वर्ष सा. शीतला तालाब के पास सरोरा थाना उरला रायपुर (छ.ग.)

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles