रायपुर ब्रेकिंग – रायपुर में युवक की हत्या, भाई ने उजाड़ा बहन का सुहाग

699
raipur breaking
raipur breaking

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यंहा के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के श्याम नगर में एक युवक की हत्या कर दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

मिली जानकारी के अनुसार थाना तेलीबांधा क्षेत्र के श्याम नगर में दिनांक 30.08.2023 की रात नीरज नंदा पिता विजय नंदा उम्र 24 वर्ष की हत्या श्याम नगर निवासी राजेंद्र राजपूत उम्र 35 वर्ष द्वारा कर दी गई।

मृतक और आरोपी पूर्व में दोस्त थे, 2 माह पूर्व आरोपी की मुंह बोली बहन से मृतक प्रेम विवाह किया था तबसे दोनो के बीच दुश्मनी हो गई थी। इसी रंजिश पर रात्रि वाद विवाद हुआ और राजेंद्र राजपूत द्वारा निरज की हत्या कर दी गई।

आरोपी राजेंद्र सिंग राजपूत पिता देवेन्द्र सिंग उम्र 35 साल निवासी अवस्ती बाड़ा श्याम नगर थाना तेलीबंधा रायपुर को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना तेलीबंधा में अपराध क्रमांक 561/23 धारा 302 भा. द. वि. के तहत कार्यवाही की जा रही है l

गिरफ्तार आरोपी

 

Prince Fitness Raipur
सिविल लाईन क्षेत्र में 384 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट SPAS TRANCAN PLUS के साथ आरोपी गिरफ्तार