रायपुर: बिजली बिल न पटाने वाले मंत्रियों और रसूखदारों पर भड़की कांग्रेस, CSEB दफ्तर में सौंपा ज्ञापन, दी 7 दिन की मोहलत

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बकाया बिजली बिल का मुद्दा गरमा गया है। कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्रियों, आईएएस अधिकारियों, सांसदों और रसूखदारों द्वारा करोड़ों रुपये का बिजली बिल न चुकाने के विरोध में आज CSEB के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) भीम सिंह से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिनों के भीतर वसूली नहीं हुई, तो वे बकायेदारों के घर के बाहर नगाड़ा बजाकर प्रदर्शन करेंगे।

प्रतिनिधिमंडल में शहर अध्यक्ष कुमार शंकर मेनन, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे और पूर्व शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल थे। नेताओं ने MD से सवाल किया कि आम जनता का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया जाता है, तो फिर मंत्रियों और अफसरों के साथ अलग व्यवहार क्यों किया जा रहा है?

प्रमोद दुबे का तंज: भाषण देते हैं, पर बिल नहीं पटाते

पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, “ये लोग जनता के बीच जाकर बाबा घासीदास और वीर सावरकर के आदर्शों की बातें करते हैं, लेकिन खुद अपने घर का बिजली बिल नहीं पटाते। इन्हें बिजली भत्ते के रूप में राशि मिलती है, फिर भी भुगतान नहीं हो रहा।” उन्होंने आरोप लगाया कि रसूखदारों की मनमानी और हजारों करोड़ के घाटे की भरपाई आम उपभोक्ताओं का बिल बढ़ाकर और लोन लेकर की जा रही है, जो शर्मनाक है।

7 दिन का अल्टीमेटम: घर के बाहर बजेगा नगाड़ा

कांग्रेस शहर अध्यक्ष कुमार शंकर मेनन ने कड़े शब्दों में कहा, “हम 7 दिन का समय दे रहे हैं। अगर रसूखदारों से बिल नहीं वसूला गया, तो हम उनके घर के सामने नगाड़ा बजाएंगे और जनता को बताएंगे कि ये सुविधाभोगी लोग टैक्स नहीं पटाते।” वहीं, प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने कहा कि इन रसूखदारों के घरों पर उनके बकाया बिल चस्पा किए जाएंगे।

कॉमर्शियल टैक्स का मुद्दा भी उठा

पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और गिरीश दुबे ने मांग की कि नगर निगम के बोर, जिनसे जनता को पानी मिलता है, उनसे कॉमर्शियल टैक्स क्यों लिया जा रहा है? उन्होंने बताया कि कई बड़े बिल्डर्स और मैरिज पैलेस मालिकों पर भी लाखों का बिल बकाया है, जिस पर विभाग चुप्पी साधे बैठा है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles