Raipur Crime : महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार

Raipur Crime : रायपुर। नई दिल्ली से प्राप्त सायबर टीम लाईन जिसमें महिलाओं एवं बच्चों के आपत्तिजनक/अश्लील चित्र, फोटो वीडियों सोशल मीडिया में वायरल करने वाले के संबंध में डाटा प्राप्त होने पर घटना थाना खमतराई क्षेत्रान्तर्गत होने से वरिष्ठ कार्यालय से उपरोक्त डाटा के आधार पर कार्यवाही करने प्रतिवेदन प्राप्त हुआ था। जिसपर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 181/2024 धारा-67 बी आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना कम में अपराध क्रमांक 181/2024 धारा 67 वी आईटी एक्ट के प्रकरण के आरोपी मोबाईल सिम न. 6263358968 का धारक के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर उपरोक्त सिम सुरेन्द्र कुमार पटेल पिता-स्व गोपाल पटेल निवासी हर्षित विहार कालोनी उरकुरा रायपुर का होना पाया गया। जिसपर सुरेन्द्र कुमार पटेल से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उपरोक्त सिम को वर्ष 2022 से स्वयं संचालित करना एवं अपराध स्वीकार करते हुए वर्ष 2022 में अपने मोबाईल में सिम नं. 6263358968 का उपयोग करते हुए महिलाओं एवं बच्चों के आपत्तिजनक/अश्लील बित्र, फोटो वीडियों सोशल मीडिया में वायरल करना बताये। आरोपी सुरेन्द्र कुमार पटेल के विरुद्ध अपराध सबूत का पाये जाने से विधिवत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

नाम आरोपी – सुरेन्द्र कुमार पटेल पिता स्व. गोपाल पटेल उम्र 60 वर्ष निवासी हर्षित विहार कालोनी उरकुरा रायपुर

Advertisement

Related Articles