Raipur Crime : रायपुर में अनैतिक देह व्यापार के प्रकरण में संलिप्त फरार होटल संचालक एवं पार्टनर गिरफ्तार

Raipur Crime : रायपुर। दिनांक 17.05.2025 को थाना गंज क्षेत्रांतर्गत होटल गगन ग्रैण्ड एवं होटल आदित्य गेस्ट हाउस में संचालक एवं मैनोजरों द्वारा अनैतिक देह व्यापार संचालित किया जाने की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना गंज की संयुक्त टीम द्वारा होटल आदित्य गैस्ट हाउस एवं गगन ग्रैण्ड में रेड कार्यवाही कर प्रकरण में 02 महिला आरोपी सहित कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 04 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 129/2025 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 (सिट अधिनियम पुननिर्मित) का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियोें के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी।

घटना के बाद से ही प्रकरण में आरोपी होटल आदित्य गैस्ट हाउस एवं गगन ग्रैण्ड के संचालक कुणाल बाग एवं पार्टनर सुमित फरार थे। जिनकी टीम के सदस्यों द्वारा लगातार उनके छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही कर पतासाजी की जा रही थी।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त होटल गगन ग्रैण्ड एवं आदित्य गैस्ट हाउस के संचालक कुणाल बाग एवं पार्टनर सुमित की रायपुर में उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में आरोपी होटल संचालक कुणाल बाग एवं पार्टनर समित करी पतासाजी कर पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

जिस पर आरोपी कुणाल बाग एवं सुमित बावरिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी-
01. कुशाध्वज बाग उर्फ कुणाल पिता स्व. राजेन्द्र बाग उम्र 42 साल निवासी फाफाडीह जिला रायपुर।02. सुमित बावरिया पिता स्व. अनंत राम बावरिया उम्र 40 साल निवासी देवेन्द्र नगर रायपुर।

Advertisement

Related Articles