रायपुर क्राइम : गुरु घासीदास जयंती शोभायात्रा में डांस करने की बात को लेकर हत्या, 6 गिरफ्तार



रायपुर। 18 दिसंबर को गुरू घासीदास जयंती पर्व के उपलक्ष्य में शोभायात्रा में दिनेश निषाद उम्र 18 साल निवासी मोवा तालाब पार थाना पंडरी रायपुर अपने साथियों के साथ शामिल होकर नाच रहा था, तभी बेस्ट च्वाईस मोवा के सामने रात्रि लगभग 09ः45 बजे अंकित धुमाल वाले भीड़ मे नाच रहे लोगों के साथ नाचने के दौरान धक्का लगने से विवाद प्रारंभ हो गया और इसी बात पर उग्र होकर गगन टोडर, तोरण मारकण्डे, राहुल भारती एवं अन्य के द्वारा जान से मारने की नियत से अपने साथ लाये स्टील के पाईप, कड़ा तथा हाथ मुक्का से मारपीट कर दिनेश निषाद व उसके साथियों के साथ मारपीट कर अपने पास रखें धारदार वस्तु से दिनेश निषाद के सीना व पीठ में वार कर आहत कर दिये। आहत दिनेश निषाद को उसके साथियों द्वारा उपचार हेतु अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान दिनांक 19.12.25 को प्रातः दिनेश निषाद की मृत्यु हो गई, कि आरोपियों के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 357/2025 धारा 103, 190, 191 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
हत्या की घटना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी पंडरी एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना व आरोपियों के संबंध में मृतक के साथियों सहित वहां उपस्थित अन्य लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र कर उनके छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही कर प्रकरण में *03 आरोपी व विधि के साथ संघर्षरत 03 बालक सहित कुल 06 आरोपियों/अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 धारदार वस्तु, स्टील का 03 नग पाईप एवं 01 कड़ा* जप्त कर सभी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी
01. राहुल भारती पिता हेमंत भारती उम्र 22 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती सतनामी मोहल्ला मोवा थाना पण्डरी रायपुर।
02. गगन टोडर पिता तारकेश्वर टोडर उम्र 18 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती सतनामी पारा मोवा राज किराना स्टोर्स के पास थाना पण्डरी रायपुर।
03. तोरण कुमार मारकण्डे पिता जितेन्द्र कुमार मारकण्डे उम्र 20 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती सतनामी पारा राज किराना स्टोर्स के पास मोवा थाना पण्डरी रायपुर।
04. विधि के साथ संघर्षरत 03 बालक।








