LIVE UPDATE

Raipur Crime : धूल उड़ाने को लेकर खूनी संघर्ष, चाकुबाजी के बाद कार से रौंदा, एक की मौत

Raipur Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर में बीती रात एक मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दोनों पक्षों के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मेला देखकर लौट रहे युवकों के दो गुटों के बीच धूल उड़ाने और रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने को लेकर शुरू हुई कहासुनी चाकुबाजी और फिर कार से कुचलने तक पहुंच गई। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

ये भी पढ़ें-Chhattisgarh : जिले में 14 राइस मिलों को किया गया सील

मिली जानकारी के अनुसार, घटना दिनांक 14 जनवरी की रात लगभग 10:30 से 11 बजे के बीच ग्राम केंद्री के पास की है। अभनपुर निवासी हेमंत साहू, कैलाश तिवारी और अजय गोंड मेला देखने के बाद अपनी एक्टिवा स्कूटी से एनएचएआई (NHAI) ऑफिस के पास खड़े थे। इसी दौरान रायपुर से मेला देखने आए दिलेश मंडावी, चंदन यादव और नीलेश सेन अपनी इनोवा क्रिस्टा कार से अभनपुर के एक ढाबे पर खाना लेने जा रहे थे।

आरोप है कि स्कूटी सवार युवकों ने इनोवा सवारों पर धूल उड़ाने और गलत दिशा में गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। इसका विरोध करने के लिए जब दिलेश, चंदन और नीलेश गाड़ी से उतरे, तो विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते स्कूटी सवार युवकों में से एक ने चाकू निकालकर इनोवा सवार तीनों युवकों पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए।

चाकुबाजी के बाद घायल दिलेश ने फोन करके पास में ही मौजूद अपने अन्य साथियों चंद्रशेखर साहू, दुर्गेश साहू, रिंकू साहू और मनीष साहू को बुला लिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच फिर से मारपीट और गाली-गलौज हुई।

इस संघर्ष के बाद घायल इनोवा सवार युवक जब इलाज के लिए अस्पताल जाने लगे, तो उन्होंने कथित तौर पर सड़क किनारे बड़ा पत्थर लेकर खड़े स्कूटी सवार कैलाश तिवारी को अपनी गाड़ी से जोरदार टक्कर मार दी और वहां से चले गए।

घटना के बाद घायल हेमंत साहू ने पास के पेट्रोल पंप पहुंचकर पुलिस हेल्पलाइन 112 को फोन किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, 15 जनवरी की सुबह कैलाश तिवारी का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची, घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस की कार्रवाई
अभनपुर थाना पुलिस ने घायल दिलेश मांडवी की शिकायत पर स्कूटी सवार युवकों के खिलाफ चाकुबाजी का अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं, मृतक कैलाश तिवारी की मौत के मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना में शामिल एक आरोपी अजय गोंड फरार है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

मृतक
कैलाश तिवारी (27 वर्ष), पिता- भुनेश्वर प्रसाद तिवारी, निवासी- वार्ड क्र. 06, अभनपुर।

घायल
(इनोवा सवार पक्ष)
दिलेश मांडवी (25 वर्ष), टिकरापारा, रायपुर
दुर्गेश साहू (29 वर्ष), न्यू सुभाष नगर, टिकरापारा
निलेश सेन (26 वर्ष), न्यू सुभाष नगर, टिकरापारा
मनीष साहू (28 वर्ष), न्यू सुभाष नगर, टिकरापारा
रिंकू साहू (22 वर्ष), निवासी- केंद्री
चंद्रशेखर साहू (28 वर्ष), निवासी- केंद्री

(स्कूटी सवार पक्ष)
हेमंत साहू (25 वर्ष), निवासी- ऊपरपारा, अभनपुर

फरार आरोपी
अजय गोंड (20 वर्ष), निवासी- मित्तापारा, अभनपुर।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles