Raipur Crime News : 50 हजार रुपये के प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

381
Raipur Crime News 50 हजार रुपये के प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
Raipur Crime News 50 हजार रुपये के प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
Raipur Crime News : 50 हजार रुपये के प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Raipur Crime News : रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें –CG News : शिवा साहू की बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज सहित अन्य लग्जरी गाड़ियां जप्त, पिता और राइट हेंड को पुलिस ने लिया हिरासत में

इसी तारतम्य में दिनांक 24.03.2024 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित नया बस स्टैण्ड पास रोड़ किनारे एक व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा है तथा बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश देवांगन द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकडा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम शैयद रजा निवासी टिकरापारा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 699 नग नाईट्रोटेन प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक क्रमांक 232/24 धारा 22सी, नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से भावभीनी विदाई दी

गिरफ्तार आरोपी – शैयद रजा पिता शैयद मुस्लीम उम्र 32 साल साकिन निगम तालाब के पास भैंसथान मोती नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश पाण्डेय, आर. केशव सिन्हा, प्रवीण मौर्य तथा थाना टिकरापारा से उप निरीक्षक पवन पटवा, आर. तरूण नायक, सुरेश वर्मा, विदेशीराम पिस्दा, अरूण धु्रव एवं देवचंद सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

IMG 20240420 WA0009