क्राइम न्यूजछत्तीसगढ़

Raipur Crime : घर में घुसकर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Raipur Crime : घर में घुसकर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Image 2024 08 14 at 09.55.31 (2)

Raipur Crime : रायपुर। प्रार्थीया दिनांक 01/04/2024 को थाना उपस्थित आकर आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 31/03/2024 को दोपहर करीबन 12:30 बजे प्रार्थीयां अपने घर में अकेली थी, तभी आरोपी संजय उर्फ संजू ढीढ़ी द्वारा बच्चा सागर ढ़ीढ़ी को 500 रूपये देकर प्रार्थीयों के घर भेजा था, तब सागर ढ़ीढ़ी प्रार्थीयां के घर जाकर 500 रूपये देते हुए संजय बात करने को कहा है बोला, तो प्रार्थीयां उसे घर से भगा दी, तब संजय उर्फ संजू ढ़ीढ़ी प्रार्थीयों के घर में घुस गया और बुरी नियत से हाथ बांह को पकड़ लिया तब प्रार्थीयां चिल्लायी तो संजय उर्फ संजू ढीढ़ी हाथ को छोड़कर वहां से जाते हुए जहां भी देखूंगा वहां तुम्हारे साथ गलत करूंगा कहने लगा.

यह भी पढ़ें – Best Smartphones Under Rs 15000 : 15,000 रुपये से कम में खरीदें ये तेज तर्रार 5G स्मार्टफोन, ऐसा धांसू कैमरा और बैटरी की महंगे से महंगे मोबाइल की हो जायेगी छुट्टी 

प्रार्थीया की लिखित आवेदन पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्षीयो का कथन लेख किया गया है। प्रकरण में आरोपी संजय उर्फ संजू पिता लालाराम ढीढ़ी उम्र 24 साल साकिन भैंसा पण्डा पारा थाना खरोरा जिला रायपुर के विरूद्ध अपराध घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया है।

 

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button