रायपुर : ई-रिक्शा चालक को फिल्मी स्टाईल में स्टंट करना पड़ा महंगा, 3000 रूपये का भरना पड़ा जुर्माना

रायपुर। ई-रिक्शा वाहन चालक द्वारा फिल्मी स्टाईल में पहिया उठाकर स्टंट करना एवं स्टंट का रील बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करना महंगा पड़ गया। वायरल वीडियो रायपुर पुलिस के संज्ञान में आते ही तत्काल एक्शन लेते हुए ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर मालक/चालक का पता लगाकर ई-रिक्शा सहित कार्यालय बुलाया गया।

 

ये भी पढ़ें –शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने गला घोंटकर उतारा मौत के घाट; 24 घंटे में ऐसे पकड़ा गया कातिल

साथ ही ई-रिक्शा क्रमांक CG04NF-9289 के चालक मोहम्मद मोहसीन, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, सेजबहार रायपुर के विरूद्ध लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से स्टंट करने एवं बिना लाइसेंस के तहत मोटरयान अधिनियम की धारा 184, 3/181 के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 3000 रूपये का जुर्माना किया गया साथ ही भविष्य में दोबारा गलती नहीं करने हेतु शपथ दिलाई गई ।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles