रायपुर: महादेव घाट खारुन नदी में डूबने से युवक की मौत, सुबह तैरती मिली लाश


रायपुर। राजधानी रायपुर के महादेव घाट पर सोमवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब खारुन नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला। मृतक की पहचान राजेंद्र (उम्र लगभग 25-30 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक सुबह-सुबह नदी में नहाने गया था, जहाँ गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
ये भी पढ़ें – CG Accident : तेज रफ्तार कार गिरी नाले में, 2 की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 7 बजे घाट पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने नदी में एक शव को तैरते देखा। उन्होंने बिना देरी किए इसकी सूचना तत्काल डीडी नगर थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला।


प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक राजेंद्र सुबह करीब 4 बजे महादेव घाट पर खारुन नदी में नहाने के लिए आया था। आशंका जताई जा रही है कि नहाने के दौरान वह अनजाने में गहरे पानी में चला गया और संतुलन खोने से डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीडी नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।