रायपुर एमजी शोरूम हादसा: लिफ्ट गिरने से घायल कर्मचारी ने तोड़ा दम, प्रबंधन पर लापरवाही और सबूत छिपाने के गंभीर आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सरोना स्थित एमजी (MG) हेक्टर कार शोरूम में हुए दर्दनाक हादसे में घायल कर्मचारी ने दम तोड़ दिया है। 3 अगस्त को शोरूम की सर्विस लिफ्ट एक कार समेत टूटकर नीचे गिर गई थी, जिसकी चपेट में आकर सेल्स कर्मचारी राज एस. राव गंभीर रूप से घायल हो गया था। श्री नारायणा अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शोरूम प्रबंधन पर लापरवाही, घटना को छिपाने और सबूतों को सामने न लाने के गंभीर आरोप लगाया हैं।

 

ये भी पढ़ें –रायपुर के MG शोरूम में बड़ा हादसा: कार समेत गिरी लिफ्ट, नीचे दबा कर्मचारी ICU में भर्ती

 

3 अगस्त को हुआ था भयानक हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा 3 अगस्त को उस वक्त हुआ, जब शोरूम की सर्विस लिफ्ट से एक कार को नीचे उतारा जा रहा था। इसी दौरान लिफ्ट अचानक टूट गई और कार समेत सीधे नीचे आ गिरी। लिफ्ट के नीचे मौजूद सेल्स कर्मचारी राज एस. राव इसकी चपेट में आ गया और बुरी तरह कुचल गया। हादसा इतना भयानक था कि राज को सिर, रीढ़ की हड्डी और पैरों में गंभीर चोटें आई थीं।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद राज को कोटा रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उसे पहले दिन से ही वेंटिलेटर पर रखा गया था। जिसके बाद मृतक को देवेंद्र नगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि, उसकी रीढ़ की हड्डी (स्पाइनल कॉर्ड) और दोनों पैर टूट चुके थे। कई दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद दाहिना फेफड़ा कोलैप्स हो जाने (Right Lung Collapse) के कारण उसकी मौत हो गई।

शोरूम प्रबंधन पर लगे गंभीर आरोप

इस पूरे मामले में एमजी शोरूम प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि शाम करीब 5 बजे हादसा होने के बावजूद प्रबंधन ने देर शाम तक पुलिस को कोई सूचना नहीं दी। अस्पताल से जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रबंधन ने घायल कर्मचारी के परिवार को भी घटना की सूचना देने में देरी की। परिजनों का आरोप है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी प्रबंधन ने घटना का CCTV फुटेज नहीं दिखाया है, जिससे यह पता चल सके कि हादसा असल में कैसे हुआ और इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

पुलिस जांच जारी

डीडी नगर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ या लिफ्ट के रखरखाव में लापरवाही बरती गई थी। राज की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है और वे शोरूम प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 

Advertisement

Related Articles