रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रसायन एवं उर्वरक समिति की पहली बैठक में रखे कृषि सशक्तिकरण के सुझाव

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रायपुर के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज नई दिल्ली में रसायन और उर्वरक संबंधी संसदीय स्थायी समिति(2025-26) की पहली बैठक में भाग लिया।
बैठक में देश में रसायन एवं उर्वरक क्षेत्र को सशक्त बनाने, किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने तथा उद्योगों की उत्पादकता और सुरक्षा को बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

श्री अग्रवाल ने कहा कि भारत के कृषि क्षेत्र की मजबूती के लिए उर्वरक उत्पादन क्षमता को बढ़ाने और पर्यावरण अनुकूल तकनीक को प्रोत्साहित करना आवश्यक है। उन्होंने समिति के सदस्यों के साथ मिलकर नीति सुधार, निवेश वृद्धि और नई शोध योजनाओं को गति देने के सुझाव प्रस्तुत किए।

उन्होंने विश्वास जताया कि समिति के माध्यम से ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिससे देश के किसान सशक्त होंगे और रसायन-उर्वरक उद्योग आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य में योगदान देगा।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles