रायपुर हत्या का खुलासा: शराब के नशे में मामूली विवाद पर हत्या, रॉड से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट; 2 आरोपी गिरफ्तार


रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। शराब के नशे में हुए झगड़े के बाद दो युवकों ने अपने ही परिचित की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। रायपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के कुछ ही घंटों के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें – CG Crime : AI से वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी, महिला से 8 लाख वसूले, ब्लैकमेलर गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कुकरा का है। आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गांव के सामुदायिक शौचालय के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मृतक की पहचान 48 वर्षीय सुरेंद्र कुमार धीवर के रूप में हुई, जो उसी गांव का निवासी था। मृतक के सिर, गर्दन और चेहरे पर धारदार वस्तु से किए गए गहरे घाव के निशान थे, जिससे मामला प्रथम दृष्टया हत्या का लग रहा था।
हत्या की खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए, जिसके बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। जांच के दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मृतक को आखिरी बार गांव के ही सूरज कोशले और परमानंद साहू उर्फ बिल्लू के साथ एक ऑटो में देखा गया था।
पुलिस ने दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि घटना वाली रात तीनों ने साथ में शराब पी थी। ऑटो में जाते समय किसी बात को लेकर सुरेंद्र से उनका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने ऑटो रोककर पास के एक निर्माणाधीन मकान से लोहे की रॉड उठाई और सुरेंद्र पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी सूरज कोशले (20) और परमानंद साहू उर्फ बिल्लू (23) को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड और ऑटो वाहन भी जब्त कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।










