Raipur News : नगर निगम जोन 8 ने भगवान नारायण हॉस्पिटल पर किया 10 हजार का जुर्माना



Raipur News : नगर निगम जोन 8 स्वास्थ्य विभाग ने कबीर नगर स्थित भगवान नारायण हॉस्पिटल पर हॉस्पिटल का मेडिकल वेस्ट जनरल सूखा – गीला कचरा ब्लैक पॉलीथिन में दिए जाने पर नोटिस जारी कर 10 हजार रूपये का किया जुर्माना
Raipur News : रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल के नेतृत्व और कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी गोपीचंद देवांगन, स्वच्छता निरीक्षक रितेश झा की उपस्थिति में नगर निगम जोन 8 क्षेत्र अंतर्गत कबीर नगर स्थित भगवान नारायण हॉस्पिटल के संचालक को हॉस्पिटल का मेडिकल वेस्ट जनरल सूखा गीला कचरा ब्लैक पॉलीथिन में देने पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत यह गंभीर अपराध की श्रेणी में आने पर तत्काल नोटिस जारी कर भविष्य के लिए कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए 10 हजार रूपये का जुर्माना किया है और हॉस्पिटल से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट के निपटान की उचित व्यवस्था करने के स्पष्ट निर्देश नगर पालिक निगम जोन 8 जोन कमिश्नर ने भगवान नारायण हॉस्पिटल कबीर नगर के सम्बंधित संचालक को नोटिस में दिए हैँ, अन्यथा की स्थिति में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 अंतर्गत प्रक्रिया के अंतर्गत नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी नोटिस में दी गयी है.










