रायपुर : पटवारी निलंबित

रायपुर। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आरंग, जिला रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार एग्रीटस्टैक परियोजना के अंतर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण एवं भुईंया सॉफ्टवेयर में गिरदावरी प्रविष्टि कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी श्री बद्री प्रसाद टंडन को निलंबित कर दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें –Raipur ब्रेकिंग : गणेश विसर्जन झांकी के दौरान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, बदमाशों से चाकू, कैंची सहित लगभग 20 किलो तक के कड़े जप्त

 

तहसील आरंग के ग्राम अमसेना, कोड़ापार, धोबभट्ठी, परसवानी, केशला एवं धौराभाठा में निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने और नियमों के विपरीत आचरण किए जाने के कारण हल्का क्रमांक 10 एवं 13 के पटवारी श्री टंडन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles