प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के संदर्भ में मुख्य लेखा नियंत्रक, बिनोद कुमार अग्रवाल का रायपुर दौरा

रायपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर में श्रम एंव रोजगार मंत्रालय भारत सरकार से दो दिवसीय दौरे पर आए हुए मुख्य लेखा नियंत्रक श्री बिनोद कुमार अग्रवाल ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’के संदर्भ में जागरूकता हेतु क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र, मोवा रोड, रायपुर में दिनांक 07.10.2025 अपराह्न 11.30 बजे एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ शासन से श्री राजीव अहीर, उपसचिव सामान्य प्रशासन, श्री जयवदन इंगले, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त एंव श्री सुधांशु निकेतन मिश्रा, सहायक भविष्य निधि आयुक्त उपस्थित थे इस कार्यक्रम में कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम के अंतर्गत व्याप्त शिक्षण संस्थान यथा आईआईटी, आईआईएम, अन्य विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने मुख्य रूप से भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में श्री बिनोद कुमार अग्रवाल ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’, के विषय में अब तक की उपलब्धियों एंव इस योजना के विभिन्न पहलुओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी साथ ही भारत सरकार की कौशल योजना के संबंध में भी प्रासगिंक जानकारी दी ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय,रायपुर के प्रभारी अधिकारी श्री जयवदन इंगले, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1, ने श्रोताओं की शंकाओं का समाधान करते हुए प्रश्नोत्तरी सेशन में सभी प्रश्नो का संतुष्टिपरक जवाब दिया साथ ही श्री सुधान्शु निकेतन मिश्रा, सहायक भविष्य निधि आयुक्त ने पावर प्वाईंट प्रेजेंनटेंशन के माध्यम से योजना के मुख्य बिंदुओं और लाभों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी कि इस योजना का कुल बजट 99,946 करोड़ रूपए है जिसके अंतर्गत 3.5 करोड़ युवाओं को प्रथम रोजगार प्राप्त करने पर इस योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी साथ ही नियोक्ताओं को भी प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी तकनीकी के माध्यम से प्रेषित की जाएगी। इस कार्यक्रम में विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक श्री प्रशांत कवीश्वर, श्री वसीम रजा, श्री अखिलेश एंव श्री एम.के.बेग उपस्थित रहे।
अंत में छत्तीसगढ़ विज्ञान केन्द्र जिनके सहयोग से यह कार्याक्रम आयोजित किया गया के पूरे स्टाफ और समस्त आगुंतकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के प्रभारी श्री जयवदन इंगले द्वारा यह अपील की गई कि सभी नियोक्ता इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं ।









