मदद के लिए जंग रोकने को तैयार, गाजा पट्टी में कत्लेआम पर पसीजा नेतन्याहू का दिल

148
7 11 4
7 11 4

इजरायल और हमास (Israel Hamas war updates) के बीच भीषण युद्ध जारी है। इजरायली सेना गाजा में हमास आतंकवादियों के साथ जमीनी लड़ाई को और खूनी रंग देने की तैयारी कर रहा है। इस बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बड़ा बयान दिया है। गाजा पट्टी में चल रहे कत्लेआम पर उनका दिल पसीजा है। उन्होंने गाजा में मदद पहुंचाने और बंधकों को रेस्क्यू के लिए कुछ देर के लिए युद्ध रोकने की बात कही है। दरअसल, इसके पीछे की एक बड़ी वजह अरब देशों का बढ़ता दबाव भी है। अमेरिका भी लगातार लोगों को बचाने और सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए कुछ देर के लिए युद्ध विराम की मांग करता रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका सबसे बड़ा लक्ष्य हमास आतंकियों का जड़ से खात्मा है। इसके बाद ही इजरायल गाजा के लोगों को अच्छा भविष्य दे सकता है। हालांकि नेतन्याहू ने यह भी कहा कि इज़रायल गाजा में लोगों के लिए मदद भेजने और बंधकों को वापस लाने के लिए कुछ देर जंग रोकने पर विचार करेगा। लेकिन, नेतन्याहू ने बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद सीजफायर को सिरे से यह कहते हुए खारिज कर दिया कि हमास को खत्म करके वो न सिर्फ इजरायल बल्कि दुनिया का भला कर रहे हैं। नेतन्याहू ने कहा कि हमास अभी इजरायल के लिए खतरा है। समय रहते इसे नहीं रोका गया तो पूरा यूरोप इसकी चपेट में आ जाएगा।

गौरतलब है कि हमास ने 7 अक्टूबर को चौंकाने वाले हमले में 1,400 इजरायलियों को मौत के घाट उतार दिया था। साथ ही 240 से अधिक लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ गाजा ले गया। जवाबी कार्रवाई में इजरायली सेना गाजा पट्टी पर कहर बनकर टूट रही है। हमास द्वारा संचालित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायली हमले में अब तक 4,104 बच्चों सहित कम से कम 10,000 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।

गरीब पिता की मदद के लिए बैलों की जगह खुद जुत कर खेती करने वाली बेटियों के हौसले को मुख्यमंत्री ने सराहा, परिवार को 04 लाख की मदद मंजूर की