Realme :  रियलमी ने लॉन्च किए नए Realme P1 5G स्मार्टफोन, Realme Pad 2 टैबलेट और Realme Buds T110 इयरबड्स, जानें स्पेसिफिकेशंस और कीमतें

109
Realme :  रियलमी ने लॉन्च किए नए Realme P1 5G स्मार्टफोन, Realme Pad 2 टैबलेट और Realme Buds T110 इयरबड्स, जानें स्पेसिफिकेशंस और कीमतें
Realme :  रियलमी ने लॉन्च किए नए Realme P1 5G स्मार्टफोन, Realme Pad 2 टैबलेट और Realme Buds T110 इयरबड्स, जानें स्पेसिफिकेशंस और कीमतें
Realme :  रियलमी ने लॉन्च किए नए Realme P1 5G स्मार्टफोन, Realme Pad 2 टैबलेट और Realme Buds T110 इयरबड्स, जानें स्पेसिफिकेशंस और कीमतें
Realme : Realme ने आज भारतीय मार्केट में Realme P सीरीज और Realme Pad 2 और Realme Buds T110 लॉन्च किया है। Realme P सीरीज में Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G स्मार्टफोन्स शामिल हैं, जबकि Realme Pad 2 टैबलेट और Realme Buds T110 इयरबड्स भी लॉन्च हुए हैं।

Realme Pad 2 टैबलेट में 11.5 इंच का 2K सुपर डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर, 8GB रैम, और 256GB स्टोरेज है। यहां पर Dynamic Atmos Quad स्पीकर्स सेटअप और RealmeUI 4.0 for Pad सॉफ्टवेयर स्किन भी है। इसमें 8360mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है। Realme Pad 2 के कैमरा में 8MP AI बैक कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा हैं। यह टैबलेट इंस्पिरेशन ग्रीन और इमैजिनेशन ग्रे कलर्स में उपलब्ध होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Top Tourist Place : ये है छत्तीसगढ़ के मनोरम पर्यटन स्थल, गर्मियों की छुट्टियों में अवश्य करें इन जगहों की सैर

Realme Buds T110 इयरबड्स में Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी, ऑन-डिवाइस टच कंट्रोल, और 10mm डायनामिक ड्राइवर्स हैं। इनमें AI-आधारित इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) भी है। चार्ज केस के साथ ये इयरबड्स 38 घंटे तक बैटरी लाइफ प्रदान कर सकते हैं। ये IP55 रेटेड हैं और गेमिंग के लिए 88ms लेटेंसी रेट का समर्थन करते हैं। इनमें ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, और वाइट कलर ऑप्शंस होंगे।

Realme Buds T110 के स्पेसिफिकेशंस
नए इयरबड्स में Blurtooth 5.4 कनेक्टिविटी मिलती है और ऑन-डिवाइस टच कंट्रोल दिया गया है। इन इयरबड्स में 10mm डायनमिक ड्राइवर्स मिलते हैं और AI-आधारित इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) मिलता है। कंपनी की मानें तो फुल चार्ज होने पर चार्जिंग केस के साथ यूजर्स को कुल 38 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। ये इयरबड्स IP55 रेटिंग के साथ आते हैं और गेमिंग के लिए इनमें केवल 88ms लेटेंसी रेट मिलता है। बड्स कई कलर ऑप्शंस- ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और वाइट में खरीदे जा सकेंगे।

Best Smartphone : सस्ता हुआ यह धाकड़ स्मार्टफोन, बड़ा डिस्प्ले और हैवी रैम के साथ है कई धांसू फीचर्स

नए टैबलेट और इयरबड्स की कीमत
Realme Pad 2 और Realme Buds T110 दोनों को कंपनी वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से 19 अप्रैल को खरीदा जा सकेगा। इन डिवाइसेज की शुरुआती कीमत क्रम से 17,999 रुपये और 1,299 रुपये रखी गई है। Pad 2 के 6GB+128GB WiFi वेरियंट को 2000 रुपये की छूट के बाद 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Buds T110 के सीमित यूनिट्स को केवल 200 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीदने का विकल्प मिलेगा।

IMG 20240420 WA0009