LIVE UPDATE

मोमिनपारा मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, ध्वजरोहण कर दी शुभकामनाए

रायपुर। लोकतंत्र के महापर्व देश के 77वे गणतंत्रता दिवस के अवसर पर मोमिनपारा मे गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

छत्तीसगढ़ उर्दू एकाडमी के पूर्व उपाध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारा प्रारम्भ हुए राष्ट्रीय पर्व को मनाने की परम्परा का निर्वहन करते हुए आज 77वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 9.30 बजे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्त के समरास्ता प्रमुख भगवती शर्मा ने तिरंगा ध्वज फहराया और उपस्थित नागरिकों को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज, युनुस कुरैशी, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अवतार सिंह बागल , आयोजनकर्ता मोनिश पटवा राजेश पाण्डेय, संतोष साहू, गणेश चटर्जी, रिखी श्रीवास निशांत शर्मा, संतोष साहू, तौकीर रजा, गौरव शर्मा, घनश्याम रक्सेल कुंज बिहारी यादव, राजू साहू, महेंद्र यादव सोनू यादव मुन्ना शर्मा, सफीकुल हसन इमदाद अली शहीदुल हसन हामिद अली ,मुसूफा हसन सहित प्रबुद्ध नागरिकगण उपस्थित रहे।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles