ओड़ान में साहू समाज ने ‘एक दीया शहीदों के नाम’ जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पलारी। चंदन जायसवाल संवाददाता : दीपावली के पावन पर्व पर दतान परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ओड़ान में ग्रामीण साहू समाज ने एक अनूठी पहल की। समाज के सदस्यों ने ‘एक दीपक शहीदों के नाम’ कार्यक्रम के तहत माता कर्मा मंदिर परिसर में दीप जलाकर देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सर्वप्रथम भक्त माता कर्मा की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद, शहीदों की याद में जलाए गए दीयों की रोशनी से मंदिर प्रांगण जगमगा उठा, जिससे चारों ओर शौर्य और उजाले का संदेश फैला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के अध्यक्ष दिलीप कुमार साहू ने कहा, “संगठन क्षमता का विकास ही हमारा लक्ष्य है और हमें समाज के वरिष्ठ सदस्यों से निरंतर मार्गदर्शन लेते रहना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि यह आयोजन उन शहीद परिवारों को संबल प्रदान करता है और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के नाम पर एक दीया जलाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नारायण साहू, आजूराम साहू, भोजराम साहू, जितेंद्र साहू, सुकलाल साहू, हेमकुमार साहू, रामजी साहू, दयाल साहू, चिंताराम साहू, पीयूष साहू सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles