ट्रांसजेंडर वर्ग के लिए स्वरोज़गार प्रशिक्षण संपन्न


रायपुर। आत्मनिर्भरता और स्वरोज़गार को बढ़ावा देने की दिशा में पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र, लाभांडी रायपुर द्वारा श्रीमंगलम वेलफेयर सोसाइटी एवं छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति साहस प्रोजेक्ट–गरिमा गृह के संयुक्त तत्वावधान में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इसमें 30 ट्रांसजेंडर एवं 5 महिला प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
तीन दिवसीय घरेलू स्वच्छता एवं डिटर्जेंट उत्पाद निर्माण प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सर्फ, साबुन, फिनायल, हैंडवॉश और डिशवॉश बनाने की तकनीक सिखाई गई। प्रशिक्षण का संचालन जागृति साहू (दुर्ग) ने किया। इसके बाद मंजू यादव द्वारा कुकीज़, पेस्ट्री और केक बनाने की विधि पर व्यावहारिक मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही प्रिया सिंह ने मोटिवेशनल सेशन एवं सफल उद्यमियों की केस स्टडी प्रस्तुत कर प्रतिभागियों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।

इसके उपरांत आयोजित तीन दिवसीय कुकीज़ निर्माण प्रशिक्षण में प्रतिभागियों ने बेकरी उत्पादों की आधुनिक तकनीक सीखी, जिससे उन्हें घरेलू स्तर पर स्वरोज़गार प्रारंभ करने और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में अवसरों का लाभ उठाने का आत्मविश्वास मिला।
प्रशिक्षण को सफल बनाने में पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र लाभांडी रायपुर के निदेशक श्री तुषार आत्माराम सरोते, प्रधान प्रशिक्षक श्री रामभरत ओझा, कृषि विज्ञान केंद्र इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमणि साहू तथा श्रीमंगलम वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष प्रिया सिंह जी और राणाजी वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष राणा आनंद सिंह जी का विशेष योगदान रहा।
ट्रांसजेंडर वर्ग से रानू, अजय, नवरंगी, सरगम, अनिकेत, रवीना बारिया, नव्या साहू, प्रिया चक्रवर्ती, स्पर्श कश्यप, प्रकाश, पंकज, रितु भट्टाचार्य, देवकी, रोहित, रहना, कृष्णा, निकुंज, लकी एवं अन्य सदस्य शामिल हुए। वहीं महिला वर्ग से उर्वशी वर्मा, पूनम मेश्राम, संतोषी ध्रुव, उर्मिला निषाद एवं सोहनी मसीह ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को निदेशक श्री तुषार आत्माराम सरोते द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण ने उन्हें आत्मनिर्भर बनने की नई दिशा दिखाई है।

