पाकिस्तानी नॉनवेज पार्टी से भड़का सिख समुदाय, पढ़े पूरी खबर 

101
Gurudwara
Gurudwara

पाकिस्तान में पाकिस्तानी नॉन वेज पार्टियों से भड़का का सिख समुदाय दरअसल यहां सिखों के पवित्र स्थल करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में शराब और मांस का सेवन करने का मामला सामने आने के बाद सिख समुदाय के लोग अब पाकिस्तान की सरकार से सख्त एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। दो दिन 18 नवंबर को सिखों के पवित्र करतारपुर गुरुद्वारे (दरबार साहिब) के परिसर में एक पार्टी का आयोजन किया गया,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

जिसमें पाकिस्तान के कई बड़े अफसर मौजूद थे। इस पार्टी में बारबेक्यू लगाया गया, जिसमें मांस से बनी चीजें पकाई गईं। दावा किया गया कि इस पार्टी में शराब भी परोसी गई।

गुरुद्वारा दरबार साहिब की दर्शनी देवरी (मुख्य गेट) से सिर्फ 20 फीट दूर आयोजित की गई इस पार्टी में जमकर नाच-गाना भी हुआ। बताया जा रहा है

 

कि इस पार्टी का आयोजन करतारपुर कॉरिडोर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (PMU) के CEO सैयद अबू बकर कुरैशी ने किया था।दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGPC) के महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने आरोप लगाया है कि पार्टी के दौरान शराब और मांस परोसा गया, जो सिख समुदाय की मान्यताओं के खिलाफ है। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की और पाकिस्तान सरकार से जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया।

 

खैरागढ़ की जनता ने प्रदेश सरकार के विकास कार्यों और नीतियों पर भरोसा जताया है - ताम्रध्वज साहू