आयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम मंदिर की खास बिशेषता – मंदिर में कभी नहीं आएगा सीलन, पूजा के लिए खास बर्तनों का होगा इस्तेमाल

220
राम मंदिर
राम मंदिर
kabaadi chacha

अयोध्या में बना रहे भगवान श्री राम के मंदिर में कई प्रमुख विशेषताएं हैं. इसमें सबसे खास बात यह है कि राम मंदिर में कभी सीलन नहीं आएगा. इसके लिए 21 फीट ऊंची प्लिंथ ग्रेनाइट से बनाया गया है. साथ ही मंदिर में लोहे का इस्तेमाल नहीं होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वाराणसी के कारीगर बना रहे विशेष बर्तन

अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूजा करने के लिए खास बर्तनों का इस्तेमाल किया जाएगा. इन बर्तनों को वाराणसी के कारीगर बना रहे हैं. कारीगर ओमप्रकाश केसर ने कहा हम लोग मंदिर के लिए एक झरी एक अर्घी कटोरी, एक घड़ा जिसमें छेद है जो स्नान करने के लिए बनाया जा रहा है. इन खास बर्तनों की डिलीवरी 14 जनवरी तक होनी.

राम मंदिर में नहीं ले जा सकेंगे यह चीज

रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन राम मंदिर में प्रवेश करने वालों को मोबाइल पर्स कोई भी गैजेट्स जैसे एयरफोन, रिमोट वाली चाबी,ले जाने की अनुमति नहीं होगी. बड़े संतजनों का छत्र बंवर, झोली, निजी पूजा के लिए ठाकुर जी सिंहासन, गुरु पादुकाएं भी कार्यक्रम स्तर पर ले जाना वर्जित होगा. प्राण प्रतिष्ठा के नियम रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले अतिथियों को 22 जनवरी को कार्यस्थल पर सुबह 11:00 से प्रवेश करना होगा

IMG 20240420 WA0009
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान, बोले - भारतवर्ष में किसी सरकार ने इतने फैसले नहीं लिए जितने विष्णु देव सरकार ने 1 महीने में लिया है.