युवा कैट बिज़नेस मीट उत्साह के साथ संपन्न , एसएसपी लाल उमेद सिंह और एएसपी प्रशांत शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति रही


रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के युवा कैट प्रदेश प्रभारी अवनीत सिंह ,युवा कैट प्रदेश अध्यक्ष श्री कांति पटेल, प्रदेश महामंत्री श्री रतनदीप सिंह और प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि युवा कैट द्वारा आयोजित बिज़नेस मीट अत्यंत उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुई। इस अवसर पर शहर के 100 से अधिक वर्गों के व्यापारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लाल उमेद सिंह जी रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी। साथ ही सहायक पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री प्रशांत शुक्ला जी भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर युवा कैट के अध्यक्ष श्री कांति पटेल, महामंत्री श्री रतनदीप सिंह, कोषाध्यक्ष श्री भारत भूषण गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष श्री अवनीत सिंह, श्री विजय पटेल, श्री दीपक विधानी, श्री विक्रांत राठौर एवं अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लाल उमेद सिंह जी ने व्यापारियों को साइबर फ्रॉड से बचाव और दुकानों की सुरक्षा के उपायों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया और सुझाव दिया कि व्यापारी समाज कुछ स्वयंसेवक/वार्डन बनाकर लोगों तक ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैला सकते हैं।
उन्होंने ने आगे बताया कि यह मंच केवल व्यापार बढ़ाने का माध्यम नहीं है, बल्कि एक साझा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ व्यापारी एक-दूसरे का मार्गदर्शन और सहयोग कर अपने व्यवसाय को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस पहल के माध्यम से हम ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ को प्रोत्साहित कर रहे हैं और व्यापारियों को व्यावसायिक दिशा, नए अवसर और नेटवर्किंग का अवसर प्रदान कर रहे हैं, जिससे समग्र व्यापारिक समुदाय को सशक्त बनाया जा सके।
यह युवा कैट बिज़नेस मीट प्रतिमाह आयोजित की जाती है, जिसमें विभिन्न वर्गों के व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल होकर आपसी संवाद, नेटवर्किंग और व्यापारिक सहयोग को मजबूत करते हैं। इस मीट में उपस्थित व्यापारियों ने भी अपने विचार साझा किए और आयोजनों की सराहना करते हुए इन्हें व्यापार जगत और समाज हित में आवश्यक बताया।
युवा कैट बिज़नेस मीट कैट यवा के उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे :- अमित गुप्ता, भास्कर साहू, गिरीश पटेल, जदुवंश शर्मा, लोकेश सोढा, मितेश पटेल, बी एस परिहार, प्रकाश कोसारकर, प्रकाश मखीजा, प्रिंस जैन, रौनक पटेल, रोहित पटेल, सर्वेश दौलतानी, शैलेंद्र शुक्ला, तजीन्दर सैनी, त्रिलोचन साहू , विशाल वर्ल्यानी एवं अन्य साथीगण।

