LIVE UPDATE

स्वामी आत्मानंद स्कूल मे चाकूबाजी

दुर्ग। भिलाई के सेक्टर-7 स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक छात्र ने अपने ही क्लासमेट पर चाकू से हमला कर दिया। मामूली विवाद के बाद हुए इस हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

 

ये भी पढ़ें –रायपुर : शंकर नगर में बिना अनुमति चल रही आरओ वाटर और केमिकल पैकेजिंग कंपनी सीलबंद

 

जानकारी के अनुसार, रेलवे कॉलोनी निवासी रमेश महतो का बेटा रवि महतो स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ता है। सोमवार को क्लास के दौरान उसकी किसी बात पर सहपाठी विकास बाघ से बहस हो गई। बहस बढ़ने पर विकास ने चाकू निकालकर रवि की पीठ और कंधे पर वार कर दिया। रवि को गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल स्टाफ ने रवि के पिता को फोन किया।

पिता रमेश महतो तुरंत स्कूल पहुंचे और अपने घायल बेटे को शासकीय अस्पताल, दुर्ग में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक, रवि की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उसे गहरी चोटें आई हैं।

घटना के बाद रवि के परिजनों ने भिलाई नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी छात्र से पूछताछ की तैयारी कर रही है। इस बीच, छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles