शौंडिक समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री टंक राम वर्मा एवं मंत्री गुरुखुशवंत साहेब से की मुलाकात, दी बधाई एवं शुभकामनाएं

रायपुर। छत्तीसगढ़ शौंडिक समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवरतन गुप्ता ने प्रदेश के नवनियुक्त मंत्री श्री गुरुखुशवंत साहेब से उनके रायपुर स्थित निवास पर सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने मंत्री पद का महत्वपूर्ण दायित्व मिलने पर श्री साहेब को समस्त शौंडिक समाज की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मुलाकात के दौरान श्री शिवरतन गुप्ता ने मंत्री गुरुखुशवंत साहेब का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और उनके सफल एवं यशस्वी कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा, “श्री गुरुखुशवंत साहेब का मंत्री बनना हम सभी के लिए गर्व और हर्ष का विषय है। उनकी कर्मठता और जनसेवा की भावना से प्रदेश निश्चित रूप से विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। हमें पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में प्रदेश के सभी वर्गों के साथ-साथ हमारे समाज को भी एक नई दिशा मिलेगी।”

दोनों के बीच हुई इस मुलाकात में प्रदेश के विकास के साथ-साथ शौंडिक समाज के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी सार्थक चर्चा हुई। श्री गुप्ता ने समाज द्वारा चलाए जा रहे रचनात्मक एवं कल्याणकारी कार्यों से भी मंत्री जी को अवगत कराया।

इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवरतन गुप्ता ने छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री टंक राम वर्मा से भी सौजन्य भेंट की। उन्होंने मंत्री श्री वर्मा को समाज की विभिन्न आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की। श्री गुप्ता ने समाज द्वारा चलाए जा रहे रचनात्मक एवं कल्याणकारी कार्यों से मंत्री टंक राम वर्मा को अवगत कराया।

Advertisement

Related Articles