सप्ताह के पहले दिन बढ़त पर बंद हुआ शेयर बाजार

114
शेयर बाजार
शेयर बाजार
kabaadi chacha

नई दिल्ली बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक्स में खरीददारी के कारण बाजार में तेजी देखने को मिली है। मिड कैप और स्मॉल कैप में दिन भर तेजी देखने को मिली। कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 283 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ है। इसका स्तर 64,364 अंक रहा। वहीं नेशनल स्कॉक एक्सचेंज में निफ्टी 98 अंकों की बढ़त के साथ 19,230 अंकों पर बंद हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

भारत भर में कई त्योहार मनाए जाने लगेंगे। इसके साथ ही त्योहारों की शुरुआत भी होने लगेगी। त्योहारों वाला सप्ताह शुरू होने से पहले सप्ताह के अंतिम में बेहद शानदार ग्लोबल संकेत देखने को मिले है। इसका असर रहा कि भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। शेयर बाजार और कारोबार में शुक्रवार को सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली। मार्केट भी हरे निशान पर ही बंद हुआ है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के स्टॉक्स में भारी खरीददारी देखने को मिली है।

वहीं बैंकिंग, आईटी, ऑटो, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी, मीडिया, रियल एस्टेट, समेत कई सेक्टरों में शेयरों की खरीददारी जोरदार रही। निफ्टी, मिड कैप इंडेक्स 275 अंक तो निफ्टी स्मॉल कैप 155 अंकों की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स के शेयरों में 20 में तेजी जबकि 10 में गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में तेजी और शेष में गिरावट दिखी। खाने का सामान ऑनलाइन ऑर्डर करने की सुविधा देने वाली कंपनी जोमैटो के चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा होने की घोषणा के बाद शुक्रवार को उसके शेयर में लगभग 10 प्रतिशत का उछाल आया। कंपनी का सितंबर, 2023 तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 36 करोड़ रुपये रहा है।

छत्तीसगढ़ में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड - प्रभु श्री राम जी की विश्व की सबसे बड़ी रंगोली बनाई जाएगी, 501 बच्चे शोभायात्रा निकल कर बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड.

बीएसई में कंपनी का शेयर 8.28 प्रतिशत बढ़कर 116.40 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 11.62 प्रतिशत बढ़कर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 120 रुपये पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 9.62 प्रतिशत उछाल के साथ 117.90 रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 251 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में परिचालन आय 2,848 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,661 करोड़ रुपये थी।

 

 

IMG 20240420 WA0009