लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड में पहुंचे सुशील सन्नी अग्रवाल

252
IMG 20230906 WA0043
IMG 20230906 WA0043

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड के गुरुमुख सिंह नगर में छत्तीसगढ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल ने वार्ड में जाकर भ्रमण कर भेंट मुलाकात करने पहुंचे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

जोन क्रमांक 10 के अध्यक्ष एवं वार्ड के पार्षद श्री आकाशदीप शर्मा तथा वार्डवासियों के द्वारा श्री अग्रवाल का आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया।
श्री अग्रवाल ने पूरे वार्ड के वासियों को मुख्यमंत्री के मंशानुरूप कर्मकार कल्याण मंडल में संचालित श्रमिक एवम जन हितैषी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा की सभी माता, बहनों, युवाओं, सियानो से निवेदन है की अधिक से अधिक इन योजनाओं का लाभ लेवें तथा पुनः छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार को भारी बहुमत के साथ जीत दिलावें ताकि ऐसी जन हितैषी योजनाओं का लाभ मिलता रहे।

इस अवसर पर श्री समीर अख्तर, श्री नीलकंठ जगत, श्री नवीन चंद्राकर, श्री राजकुमार कड़ोले, श्री गौतम, श्री प्रदीप यादव सहित भारी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहें।

Prince Fitness Raipur
मुख्यमंत्री आज रात बनारस जाएंगे