रायगढ़- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां एक्सिस बैंक में अज्ञात आरोपियों ने बैंक से लगभग 6 से 7 करोड़ रूपये डकैती करके फरार हो गए।

रायगढ़ शहर के ढिमरापुर रोड स्थित एक्सिस बैंक में सुबह 8 से 9 बजे के बीच की घटना हैं। पांच से सात नकाब पोश लोग बैंक में दाखिल हुए।
सुबह बैंक जैसे ही खुला तभी पांच से सात लोग बैंक के अंदर घुसें और बीएम पर चाकू से हमला किया। बैंक में उस समय जितने लोग मौजूद थे, उन्हें एक कमरे बंद किया गया और बैंक में जो भी कैश था उसे लेकर फरार हो गये।
वहीं खबर लिखे जाने समय तक मौके पर आई जी पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी अभी भी मौके पर मौजूद हैं। वहीं जिले में नाकाबंदी कर दी गई हैं।
दिनदहाड़े बैंक रॉबरी की सूचना के बाद रायगढ़ पुलिस पहुंची हुई है. चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई है. डॉग स्क्वॉवायड की टीम भी मौजूद है. बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
